228 Results
एक टीस है दिल में, जिसे ज़माने से छुपाये बैठा हूँ
किसी की ज़फ़ाओं का सदमा, दिल में बसाये बैठा हूँ
View Full
अल्लाह की रहमत में, बेईमानियाँ नहीं हुआ करतीं
मोहब्बत के भी खेल में, नादानियां नहीं हुआ करतीं
View Full
शादी के वक़्त
समझौता दोनों करते है
स्त्री:
माँ बाप व मायका छोड़ देती हैं...
और पुरुष:
View Full
जो न
समझा कोई, वो ज़ज्बात हूँ मैं
सुबह की चाह में गुज़री, वो रात हूँ मैं
निभाने से डरते हैं क्यों लोग रिश्ते,
View Full
नज़रों की चाहत है, कि जी भर के दीदार करें
और #दिल चाहता है, कि जी भर के प्यार करें
View Full
मुकद्दर लिखने वाले, तूने ये क्या काम कर दिया
तूने दुनिया के सारे #दर्द को, मेरे ही नाम कर दिया
View Full
मैं अभी तक
समझ नहीं पाया
तेरे इन फैसलो को ऐ खुदा,.
उसके हक़दार हम नहीं
या हमारी दुआओ में दम नहीं !!!
View Full
बहुत ही जूनून था, हमें लोगों पर दया करने का
खुद को मिटा कर भी, उनका ही भला करने का
View Full
ये खुशियों के लम्हात, हमेशा पास नहीं होते
जो जानते हैं जीना, वो कभी #उदास नहीं होते
View Full
दिल खोल कर रख दिया, उन्हें #दिलदार
समझ कर
अपनी ज़िन्दगी दे दी हमने, अपना #यार
समझ कर
View Full