228 Results
आती है याद उनकी, जैसे ही शाम ढलती है !
रोता है दिल, जब सितारों की शमा जलती है !
View Full
लेते हैं हर चीज़ मेरी, अपना सामान
समझ कर,
जब मांगते हैं हम, तो देते है अहसान
समझ कर !
View Full
लोग दिल में घुस कर, चले आते हैं क्यों,
फिर #तमन्ना जगा कर, चले जाते हैं क्यों...
जब साथ जीने की जगती है थोड़ी आशा,
View Full
फरेबियों को तो हम, अपना
समझ बैठे
हक़ीक़त को तो हम, सपना
समझ बैठे
मुकद्दर कहें कि वक़्त की शरारत कहें,
View Full
शादी की बात चल रही थी,
और लड़के वालो ने पूछा:-
रिश्ता पक्का
समझें ?
.
.
लड़की : हाँ But, As a #Friend ! :P
View Full
आज तो भरे बाज़ार में, वफ़ा नीलम हो गयी !
बस देखते ही देखते, #ज़िन्दगी बेनाम हो गयी !
View Full
#धीरज से संभालिये, तो गुत्थी खुद सुलझ जायेगी,
वरना तो हड़बड़ी में ये, और ज्यादा उलझ जायेगी !
View Full
जीना चाहा तो ज़िन्दगी, दूर होती चली गयी !
कमाल ये कि हर शै, मजबूर होती चली गयी !
View Full
धन तो मिल गया लेकिन, सुकून की दौलत न मिली
घर तो मिला लेकिन हमें, रहने की मोहलत न मिली
View Full
जाते जाते भी तो वो, हज़ार ग़म दे गया हमको,
यूं ही मर मर के, जीने की #कसम दे गया हमको !
View Full