30 Results
ये रात चांदनी आपके आँगन में आये;
ये तारे सारे लोरी गा कर सुनायें;
हो आपके इतने प्यारे
सपने यार;
View Full
निकल आया चाँद, बिखर गए सितारे
सो गए पंछी छिप गए नज़ारे
खो जाओ आप भी मीठे ख़्वाबों में
View Full
अधखुली आँखों में न जाने किसका #इंतज़ार झलकता है,
ना चाहते हुए भी उनमें न जाने कितना प्यार झलकता है,
View Full
कोई अपना बनाता है कोई नफरत दिखाता है
कोई
सपने दिखाता है तो कोई बातें बनाता है
ये अजीब लोग हैं दुनिया के
View Full
मुझे बड़ा दिल नहीं बस बड़ा घर चाहिये
मुझे झूठे
सपने नहीं बस हकीकत चाहिये
प्यार से किसी का पेट नहीं भरता
View Full
हम उनकी तस्वीर दिल में बसाये रहते हैं
रात और दिन उनके ही
सपने सजाये रहते हैं
दूर रहने का कोई सबब ही नहीं,
View Full
कभी दिल टूट गया, तो कभी
सपने बिखर गये
कभी गैरों की कशमकश में, अपने बिखर गये
View Full
उम्र भर संभाली जो मोहब्बत की तानें,
कब टूट जाएं ये किसको पता है
मोहब्बत की राहों में वफ़ाओं के साये,
View Full
दुनिया के हसीन
सपने, हमारी पलकों में झाँकते रहे
हम सच बनाने के लिये, जमाने का गुबार फांकते रहे
View Full
जो गुज़र गया उसको, ज़रा भुला कर तो देखिये
जो मौका है तेरे सामने, ज़रा भुना कर तो देखिये
View Full