290 Results
अपने आंसुओं को, आँखों से टपकने न दीज़िये.
दर्दे दिल खोल कर, किसी को दिखाया न कीजिये
View Full
लोग #मोहब्बत में, बहुत बेज़ार नज़र आते हैं
जागती उनकी #आँखों में, वो ही वो नज़र आते हैं
View Full
#मोहब्बत के मारे
लोगों को, #दीवाना कहते हैं
लोग
प्यार में जो जल मरे, उसे #परवाना कहते हैं
लोगView Full
हम तो मौजूद थे #रात में #उजालों की तरह
View Full
कुटिलों की इस दुनिया में, सीधे
लोगों का कुछ काम नहीं
बिना कुटिलता के इस युग में, अब कोई काम आसान नहीं
View Full
गरीब दिन भर भटकता है रोटी कमाने के लिये
अमीर तो बस अमीर है
वक्त नहीं है उसके पास रोटी भी खाने के लिये
View Full
लोग कहते हैं कि अमीर वो नहीं, जो दौलत से भरमाया है
असली अमीर तो वो है, जिसके ऊपर मां बाप का साया है
View Full
झूठा अपनापन जताने तो सभी
लोग चले आते हैं
वो भी क्या अपने जो हर वक़्त सताने चले आते हैं
View Full
अब
लोग किसी के ग़म को, सहलाने नहीं आते
और तो और अब वे दिखावा भी, करने नहीं आते
View Full
जो रोया नहीं,जिसकी आँखें नम नहीं
सब
लोग सोचते हैं, उसे कोई ग़म नहीं
हमने आंसू बहा दिये तो क्या हुआ,
View Full