290 Results
मज़ाक लगता है
लोगों को, अब तो मेरा रोना भी,
सबसे बड़ी खता है मेरी, मेरा बदनसीब होना भी !
View Full
वक़्त के गुज़रते ही, बुरे दिन भी टल जाते हैं !,
मगर कितने ही
लोग, दिल से निकल जाते हैं !
View Full
ये अजीब सा ही, मौसम हो चला है आज कल ,
आदमी का धीरज, ख़त्म हो चला है आज कल !
View Full
गर बाज़ार में मिलता प्यार, तो खरीद लेते हम भी,
होता बिकाऊ अगर ऐतबार, तो खरीद लेते हम भी !
View Full
इतने देशों में भारत ही एक मात्र देश है
जहाँ के
लोगो का #भविष्य
उनके कच्छे पर निर्भर करता है।
Lux_Cozy_Underwear
View Full
जो न मिल सके, उसे पाने की कोशिश न कीजिये,
अंजान को, अपना बनाने की कोशिश न कीजिये !
View Full
ढूंढते हैं जिसे हसरतों से, वो प्यार नहीं मिलता,
खार मिलते हैं मगर, गुले गुलज़ार नहीं मिलता
View Full
कुछ
लोगों को, बस कमियां गिनने की आदत होती है,
दूसरों के घर में, झाँक कर निकलने की आदत होती है !
View Full
हद से ज्यादा खुशी और
हद से ज्यादा गम किसी को मत बताओ ॥
जिन्दगी में
लोग हद से ज्यादा खुशी पर “नजर”
View Full
मोहब्बत को जब
लोग खुदा मानते हैं,
तो #प्यार करने वालो को क्यों बुरा मानते है ?
View Full