290 Results
दिलों में नफ़रत, चेहरों पर मुस्कान रखते हैं
वो नज़रों से छुपा कर, तीर कमान रखते हैं
View Full
कभी हम भी उनके नज़दीक रहा करते थे
उनके दिए हर दर्द ओ ज़ख्म सहा करते थे
अपनी ज़िंदगी को न जाना कभी अपना
View Full
पति: सब्जी मे #नमक क्यो नही है?
पत्नी: वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न।
:
:
पति: तो नमक क्यो नही डाला?
View Full
मेरी #मौत पर, आंसू बहाने मत आना
लोगों को झूठा ग़म, दिखाने मत आना
उम्र भर तरसते रहे जिस अपनेपन को,
View Full
आज का विचार
जितना गौर से
लोग
टकराने के बाद एक दूसरे को देखते है
उतनी गौर से अगर पहले ही देख ले
View Full
जो न समझा कोई, वो ज़ज्बात हूँ मैं
सुबह की चाह में गुज़री, वो रात हूँ मैं
निभाने से डरते हैं क्यों
लोग रिश्ते,
View Full
ग़म देकर रुला देने की, आदत है उसकी
दूर खड़े खड़े मुस्काने की, आदत है उसकी
बस अजब से रंग दिखा कर ज़िंदगी को,
View Full
जब कोई #पटाका
थोडा सा जलकर फुस हो जाता है
तो कुछ
लोग उसे पैर से कुचल कर
ऐसे फील लेते हैं जैसे
View Full
जो बदनाम थे कल तक, आज वो सुखनवर हो गए
जो थे कल तक बाहर, आज दिलों के अंदर हो गए
View Full
दूसरे देशों में
लोग कहते है :-
घर जाओ, तुमने पी रखी है।
हमारे देश में कहते हैं:-
"अबे घर मत जा,
View Full