40 Results
कैसे कटेगी ज़िन्दगी, यूं उजड़ा चमन लिए हुए,
चेहरे से उड़ती हवाइयां, दिल में रुदन लिए हुए !
View Full
तुम तो बड़े ज़ालिम, दिले नाशाद निकले ,
समझा मासूम परिंदा, पर सय्याद निकले !
सोचा कि तड़पता होगा तुम्हारा भी दिल,
View Full
त
लाश है एक ऐसे शख्स की
जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले, ☹
जब दुनिया हमसे कहती है
View Full
एक सुकून की ता
लाश में,
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली...
और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये
View Full
किसी की जान, किसी का ऐतबार थे हम भी,
यारो कितने ही दिलों का, क़रार थे हम भी !
View Full
ज़िन्दगी से क्या गिला, हमें ख़्वाहिशों ने मार डाला,
पिला कर जाम उल्फ़त का, साजिशों ने मार डाला !
View Full
हम तो जालसाजों के जालों में फंस गए,
बेसबब ही खामो ख़यालों में फंस गए !
इससे तो रात का अँधेरा ही बेहतर था,
View Full
अब किसी के दुःख में, भला कोंन मरा करता है,
अब किसी के हक़ में, भला कोंन दुआ करता है !
View Full
अपना तो नाम मुफ़्त में,बदनाम हो गया !
बे-सबब ही हसीनों का, अहसान हो गया !
उनकी ज़फाओं से दिल टूट तो टूटा यारो,
View Full
बिखरे हैं किस्मत के तार, न जाने कहाँ कहाँ !
भटकते रहे हम तो बेकार, न जाने कहाँ कहाँ !
View Full