40 Results
हम जला के दिये खुद अंधेरों में चल दिये
किसी की यादों के उजाले ले कर चल दिये
View Full
ये #ज़िंदगी अनमोल है, इसे जी भर के प्यार करो
अपने बुलंद हौसलों पर, ज़रा सा ऐतबार करो
View Full
अपनों से ज़िंदगी में, जब बेहाल हो गये
हर तरफ से हम, जब फटे हाल हो गये
त
लाश लिया ठिकाना हमने अंधेरों में,
View Full
कुछ लोगों को उदास रहने की आदत है
खुशी में भी गम त
लाशने की आदत है
घिरे रहते हैं गुज़री ज़िंदगी की याद में
View Full
जिधर देखो दुनिया में, बस दिखता है आदमी
फिर भी क्यों तन्हा सा, यहाँ दिखता है आदमी
View Full
जिन पर लुटा दीं हमने, बिना हिसाब दौलतें
उन्होंने दो गज़ कफ़न भी, हमें नाप कर दिया
View Full
मोह्ब्बत किसी ऐसे शख्स की त
लाश
नही करती जिसके साथ रहा जाये,
#मोह्ब्बत तो ऐसे शख्स की त
लाशView Full
लोगों ने भी #मोहब्बत का #मज़ाक बना दिया,
किसी ने #गुड़ को चीनी तो #चीनी का बताशा बना दिया...
View Full
ये दुनिया वो दुनिया नहीं, जिसकी त
लाश में तू है
इधर ईमान नहीं मिलता, जिसकी त
लाश में तू है
View Full
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ #अरमान जा रहे हैं,
View Full