60 Results

Haseen Sapne Saza Ke Rakho

इज़्ज़त बचानी है, तो ईमान बचा के रखिये,
अपने हसीन सपनों को, यूँ ही सजा के रखिये !
View Full

Bahut Waqt Lagta Hai

बहुत वक़्त लगता है, किसी का यकीन पाने में !
मगर लगता नहीं एक लम्हा भी, उसे गॅवाने में !
View Full

Zindagi se dar lagta hai

ज़िन्दगी के, हर सबालात से डर लगता है,
जो गुज़र गए, उन लम्हात से डर लगता है !
काटने को दौड़ता है मेरा अतीत मुझको,
View Full

Badle Nahi Hain Ham

बदले नहीं हैं हम, यूं ही उलझे हुए से हैं ,
ज़माने की चाल में, कुछ अटके हुए से हैं !
न समझो कि न रहे हम पहले की तरह,
View Full

Door se har chehra

दूर से तो हर चेहरा, सुन्दर नज़र आता है,
क़रीब से खोटों का, समंदर नज़र आता है !
View Full

Keemat Muskurane Ki

तू रूठा रूठा सा लगता है,
कोई #तरकीब बता मनाने की,
मैं #ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की !!!
View Full

Aansu bahana bura lagta hai

मुझको बेसबब, सर झुकाना बुरा लगता है
यूं ही मकर से, आंसू बहाना बुरा लगता है
जो दिल और चेहरे को रखते हैं अलहदा,
View Full

Blood Test Ki Report

हम भारतीयों का हाल ऐसा है
कि अगर ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट

नार्मल आ जाए तो लगता है
View Full

TikTok Par Mujra

पापा को लगता है कि
#बेटा नाम रोशन करेगा!

बेटा लड़की को इम्प्रेस करने के लिए
View Full

Shakal Se Bajrang Dal

मुझसे लड़कियां,,
इसलिए भी नहीं पटती,
“क्योंकि” ✋🏻
.
.
.
मैं शक्ल से ही,,,
#बजरंग_दल का लगता हूँ
View Full

Notice: ob_end_clean(): Failed to delete buffer. No buffer to delete in /home/desi22/desistatus/hashtag.php on line 229