24 Results
दिल जीत ले उनका वो नज़र कहां से लायें
दिल में सिर्फ हम हों वो असर कहां से लायें
View Full
चाँदनी चकोर को दीवाना बना देती है
मुस्कराती शमा पतंगे को जला देती है
ये #मोहब्बत भी अजीब शै है यारो,
View Full
ज़िंदगी तेरे हर कदम पे
रोना आया
तेरे सफर की हर डगर पे
रोना आया
कैसे जिया हूँ अब तक ये खुदा जाने,
View Full
#इश्क करने चला है
तो कुछ अदब भी सीख लेना,
ए दोस्त
इसमें हँसते साथ है
पर
रोना अकेले ही पड़ता है...
View Full
हर ग़म से गुज़रा हूँ, अब खुशियों का इंतज़ार नहीं
अब तक ज़िंदा हूँ मगर, अब जीने की दरकार नहीं
View Full
आसुओं के #सफ़र में आँखों को बस हर लम्हा नम होना था,
ये #सफ़र तुझसे शुरु और तुझ पे ही खत्म होना था...
View Full
जाने क्यूँ आज उनको #याद करके #
रोना आया...
जरुर कुछ बात है कि इस #शाम को #
रोना आया...
View Full
क्या गुज़री है दिल पर, कौन समझता है
किसी और का दर्द, भला कौन समझता है
खो गए गमों की भीड़ में मेरा #नसीब था,
View Full
गुलाब दिवस तू, रोज़ रोज़ क्यों नहीं आता
तू दुनिया को खुश रहना, क्यों नहीं सिखाता
View Full
मज़ाक लगता है लोगों को, अब तो मेरा
रोना भी,
सबसे बड़ी खता है मेरी, मेरा बदनसीब होना भी !
View Full