40 Results
लड़की वाले: लड़का शराब पीता है?
लड़के वाले: जी बिलकुल पीता है
और रोज़ पीता है।
.
.
View Full
खुश है ज़िंदगी से जो, उसे आबाद रहने दो,
दिल की धड़कनें यूं ही, बे-आवाज़ रहने दो !
View Full
उनके चेहरे पे, हमने बेबसी देखी है,
मासूम सी आँखों में, बेकसी देखी है!
पहले न थी कभी ऐसी हालत उनकी,
View Full
जीते रहे हैं ज़िन्दगी, किसी का उधार समझ कर ,
निभाते रहे हम
रिश्ता, किसी को प्यार समझ कर !
View Full
न कोई भी
रिश्ता, दिल ❤ के करीब निकला,
जो भी निकला, वो दिल का गरीब निकला !
View Full
कहते हैं कि #पति_पत्नी का
रिश्ता
सात जन्म का होता है !
पर अब साला ये समझ नहीं आ रहा है
View Full
जब चाहा तो पत्थरों को, भगवान् बना दिया !
जब चाहा तो घर आँगन की, शान बना दिया !
View Full
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू #ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
View Full
जाने कोंन सा
रिश्ता, उनसे जुड़ने लगा है !
हर कदम उनकी तरफ, क्यों मुड़ने लगा है !
View Full
मैं फूलों की दास्ताँ, काँटों की जुबानी लिखता हूँ
ख़िज़ाँ की जुबाँ से, गुलशन की कहानी लिखता हूँ
View Full