43 Results
दिल के जज़्बात मैं, ज़माने को जता देता हूँ,
दिल की हर एक बात,
यारों को बता देता हूँ !
View Full
न पूछो कि ज़िन्दगी ने, कितना रुलाया हमको,
कैसे खास अपनों ने, जी भर के सताया हमको !
View Full
आज बरसों बाद वो मिली
भी तो सिर्फ #Bank में।
अब तुम ही बताओ
यारों
हम Bank में #मोहब्बत करते
View Full
#जिंदगी को इतना सिरियस
लेने की जरूरत नही
यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर
View Full
आज तो दिल में, यादों का चमन सजा बैठा है,
अतीत का हर लम्हा, काबिले याद बना बैठा है !
View Full
ज़िन्दगी से क्या गिला, हमें ख़्वाहिशों ने मार डाला,
पिला कर जाम उल्फ़त का, साजिशों ने मार डाला !
View Full
न बसाते दिल में किसी को, तो अच्छा होता !
न बताते राज़े दिल किसी को, तो अच्छा होता !
View Full
वक़्त संभला, तो दुश्मन भी यार हो गए,
पर ख़ास अपनों के चेहरे, बेज़ार हो गए !
वो दोस्त हुआ करते थे कभी फाकों में,
View Full
आपको क्या पता #
यारों
मेरी #मोहब्बत कितनी रंगीन थी!
हमारे #प्यार की पोल खुलते ही,
View Full
अपना तो नाम मुफ़्त में,बदनाम हो गया !
बे-सबब ही हसीनों का, अहसान हो गया !
उनकी ज़फाओं से दिल टूट तो टूटा यारो,
View Full