134 Results
उल्फ़त के मारों से, मेरी दास्तां मत कहना
कभी तलबगारों से, मेरी दास्तां मत कहना
View Full
उनका यूं #दिल तोड़ कर जाना, हमें अच्छा नहीं लगता
मोहब्बत में रूसबा हो जाना, हमें अच्छा नहीं लगता
View Full
दीवाने मोहब्बत में, कभी दिखावा नहीं करते
वो कभी अपनी मोहब्बत, बदनाम नहीं करते
View Full
प्यार की बातें, दिल से लगाना छोड़ दिया हमने
बहुत रो लिये, अब आंसू बहाना छोड़ दिया हमने
View Full
इन फरेबों से भरी दुनिया में, ऐतबार है दोस्ती,
अपनी मंज़िल पाने के लिये, सह सवार है दोस्ती,
View Full
प्यार की दास्तां, किसी से भला क्या कहिये
खुदगर्ज़ दुनिया से, अपने अज़ाब क्या कहिये
View Full
मुंह चुराना आफतों से बड़ा आसान होता है
हर कदम ज़िंदगी का एक इम्तिहान होता है
View Full
गर अपना कोई साथ है, तो वक़्त गुज़र जाता है
वरना इस दुनिया में, कोंन किसको नज़र आता है
View Full
जैसा मुकद्दर ने चाहा, हम उधर चल दिये
कई बार गिरे फिर भी, उठ कर चल दिये
View Full
आज वक़्त अच्छा है, तो ज़रा सा संभल कर चलिये
बुरा वक़्त भी आ सकता है, ये बात मान कर चलिये
View Full