134 Results
उतना ही दूर होना उससे, कि अहमियत का अहसास हो जाये
पर इतना भी दूर मत होना, कि तुम्हारा विश्वास खो जाये
View Full
प्यार महफिलों में दिखाने की चीज़ नहीं होता
ये बाज़ार में रखा कोई बिकाऊ माल नहीं होता
View Full
प्यार का रोग ही ऐसा है जिसकी दवा नहीं होती
ये वो प्यारा सा गुनाह है जिसकी सज़ा नहीं होती
View Full
हम तो किसी दिन कफन ओढ़ कर निकल जायेंगे
सारी रूसबाईयों को यहीं छोड़ कर खिसक जायेंगे
View Full
ठोकर खाकर खुद संभलने का, मज़ा ही कुछ और है
किसी रोते हुए को हंसाने का, मज़ा ही कुछ और है
View Full
आँखें बेचैन रहती हैं, उनको पलकों में छुपाने के लिये
मन तड़पता रहता है, बस उनका प्यार पाने के लिये
View Full
इस फरेबी दुनिया में लोग, यूं ही दिल तोड़ देते हैं
दोस्ती जैसे विश्वास का भी, वे विश्वास तोड़ देते हैं
View Full
ग़र्दिश के गहरे सागर में से, बस खुशी का रतन तलाश करो
पतझड़ के भीषण मौसम में भी, फूलों की बहार तलाश करो
View Full
चाँदनी चकोर को दीवाना बना देती है
मुस्कराती शमा पतंगे को जला देती है
ये #मोहब्बत भी अजीब शै है
यारो,View Full
#मोहब्बत का, ये अजब दस्तूर होता है
जिसको #दिल दो, वही हमसे दूर होता है
दिल भले ही काँच का नहीं होता
यारो,View Full