550 Results
अपने आंसुओं को, आँखों से टपकने न दीज़िये.
दर्दे दिल खोल कर, किसी को दिखाया न कीजिये
View Full
#मोहब्बत के मारे लोगों को, #दीवाना कहते हैं लोग
प्
यार में जो जल मरे, उसे #परवाना कहते हैं लोग
View Full
किसी के दिल का दर्द, ये दुनिया भला क्या जानें
प्
यार में लगी ठेस को, ये जमाना भला क्या जाने
View Full
किसी का बेटा चला गया तो किसी का भाई चला गया
किसी का सुहाग चला गया तो किसी का
यार चला गया
View Full
खुदा की रहमत है ये जिंदगी, इसे #प्
यार करो
काली रात गुज़र जायेगी, #सुबह का इंतज़ार करो
View Full
Bade:
यार मैं सोच रहा हूँ.. शादी कर लूं ;)
Chhote: अबे पगला गया है क्या …
घर से क्यूँ हाथ धोना चाहता है
View Full
मैं तो बस एक बुत हूँ जिसमें कोई भी अहसास नहीं
कितने तूफ़ां गुज़र गये मुझे इसका भी आभास नहीं
View Full
उतना ही दूर होना उससे, कि अहमियत का अहसास हो जाये
पर इतना भी दूर मत होना, कि तुम्हारा विश्वास खो जाये
View Full
दिल एक है, पर हरकतें हज़ार करता है
कभी नफरत, तो कभी वो प्
यार करता है
जमीं एक है,पर वनस्पतियाँ हज़ार देती है
View Full
अधखुली आँखों में न जाने किसका #इंतज़ार झलकता है,
ना चाहते हुए भी उनमें न जाने कितना प्
यार झलकता है,
View Full