550 Results
दिल में घुसते हैं लोग कैसे, अब समझ आया ,
मुखौटे बदलते हैं लोग कैसे, अब समझ आया !
View Full
न बचा है कोई ग़म, मुझे अब रुलाने के लिए ,
मान गया है दिल भी, सब कुछ भुलाने के लिए !
View Full
अच्छा हुआ कि ख़त्म हुई, अपनी कहानी प्
यार की ,
हम छोड़ आये उनके लिए, सारी रवानी बहार की !
View Full
यूं ही यादों का कारवां गुज़रता रहेगा,
सूरज भी रोज़ डूबता निकलता रहेगा !
फासलों से मोहब्बत नहीं मिटा करती,
View Full
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :
😛
View Full
बाल कटाकर सब अपनी पहचान बेचने चले !
गुरु ने जो दिए थे सब निशान बेचने चले !
बेटे को अल्कोहल खा गई
View Full
कभी नफरतों में तुम, प्
यार ढूंढो तो बात बने ,
कभी खामोशियों का, राज़ ढूंढो तो बात बने !
View Full
देख लेना एक दिन धर्म के ठेकेदार लुट जाएंगे !
जो चमचे बनकर रहते वह सेवादार लुट जाएंगे !
View Full
भंवर से बच गया पर, साहिल पे फंस गया हूँ मैं,
बच गया गैरों से मगर, अपनों में फंस गया हूँ मैं !
View Full
न करते यक़ीं सब पर, तो फ़साने कुछ और होते ,
न चुभते तीर अपनों के, तो फ़साने कुछ और होते !
View Full