550 Results
अभी तो नोंटों को बदला है,
अब देश बदलने की बारी है।
तुम सबका जो साथ रहा तो,
अब लाहौर की करनी तै
यारी है।
View Full
हर किसी ने चेहरे पे अब, मुखौटे लगा रखे हैं !
किसी ने मुस्कान, किसी ने ग़म सजा रखे हैं !
View Full
आज बरसों बाद वो मिली
भी तो सिर्फ #Bank में।
अब तुम ही बताओ
यारों
हम Bank में #मोहब्बत करते
View Full
#जिंदगी को इतना सिरियस
लेने की जरूरत नही
यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर
View Full
यारो ग़मों में भी मुस्कराना, बात छोटी नहीं !
गैरों को भी अपना बनाना, बात छोटी नहीं !
View Full
एक सहेली अपनी सहेली के घर गयी,
पहली:
यार कल मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है।
दूसरी: अच्छा।
View Full
हर एक चेहरे पर, मुस्कान मत खोजो,
किसी के नसीब का, अंजाम मत खोजो !
डूब चुका है जो गन्दगी के दलदल में,
View Full
हमें कुछ उलझी बातो को
जहन मे ही दफन करना होता है
लेकिन इंसान जज़्बातो को ही दफन कर देता है,
View Full
यारो हम तो सपने ही, बस बुनते रह गए ,
बस व्यर्थ की बातों में, सर धुनते रह गए !
लोग तो आसमाँ तक भी घूम आये मगर,
View Full
दर्द ए दिल मैं अपना, बताऊँ किस तरह,
मैं तराना ज़िंदगी का, सुनाऊँ किस तरह !
View Full