550 Results
गर बाज़ार में मिलता प्
यार, तो खरीद लेते हम भी,
होता बिकाऊ अगर ऐतबार, तो खरीद लेते हम भी !
View Full
एक बाग़ में लड़का लड़की से:
तुम्हारी आँखों में मुझे सारी दुनिया नज़र आती है ^_^
View Full
हम तो अपनों को, अपना संसार समझ बैठे,
उन्हें ज़िन्दगी की नैया का, पतवार समझ बैठे !
View Full
निगाहों को न जाने किसकी तलाश है,
रात दिन उसको ही पाने की प्यास है !
न कोई नाता न कोई रिश्ता है उससे ,
View Full
अपनी तो ज़िन्दगी का, बस फ़साना बन चुका है,
था दिल के क़रीब जो भी, वो बेगाना बन चुका है !
View Full
ख़ुशी से जीने के लिए, ज़रा सा प्
यार काफी है
नहीं है चाह मिलने की, बस इंतज़ार काफी है
View Full
ढूंढते हैं जिसे हसरतों से, वो प्
यार नहीं मिलता,
खार मिलते हैं मगर, गुले गुलज़ार नहीं मिलता
View Full
पूछूँगा विधाता से मैं, कि ये कैसा मुकद्दर बना दिया,
न बचा था ठौर कोई, जो आँखों को समंदर बना दिया !
View Full
जिधर देखता हूँ, बेरुखी का मंज़र दिखता है,
मुझे हर तरफ, #नफ़रत का समंदर दिखता है !
View Full
मोहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं,
तो #प्
यार करने वालो को क्यों बुरा मानते है ?
View Full