550 Results
कभी इधर ढूंढ़ता हूँ, तो कभी उधर ढूंढ़ता हूँ,
दिल की हर धड़कन, और कोनों में ढूंढता हूँ
View Full
चेहरे पे ग़म, दिल में रुसबाइयां दे गया कोई !
जाते जाते भी, आँखों में रुलाइयां दे गया कोई !
View Full
दिल के जज़्बात मैं, ज़माने को जता देता हूँ,
दिल की हर एक बात,
यारों को बता देता हूँ !
View Full
प्
यार कोई दीया नहीं, जब चाहा जला दिया बुझा दिया,
ये बालू का महल नहीं, जब चाहा बना लिया मिटा दिया !
View Full
हर दीवाने को, यूं ही बे-वफ़ा मत कहिए,
मोहब्बत तो खुदा है, इसे सज़ा मत कहिए !
मज़बूरियां भी तो हो सकती हैं किसी की,
View Full
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले
उसकी सहेली बोली :- शादी की सारी
तै
यारियां कर ली क्या?
-.-
-.-
-.-
View Full
मेरी ज़िन्दगी का हर पल, एक किस्सा बन गया,
मेरा वज़ूद किसी और का, एक हिस्सा बन गया !
View Full
अब तो ज़िन्दगी भी, उचाट हो चली है !
उम्र भी तो
यारो, कुछ खास हो चली है !
उदास बागवां की तरह बैठा हूँ किनारे,
View Full
यारा कहाँ गयी वो बात, वो ज़िंदा दिली तेरी
कैसे हुई ग़मों से बोझिल, प्
यारी सी हंसी तेरी
View Full
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से #प्
यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
View Full