279 Results
मैं तो बसता हूँ उनकी साँसों में मगर,
वो मंदिरों मस्जिदों में खोजते फिरते हैं !
View Full
न दिन को चैन, न रातों को आराम आता है,
है पाया #नसीब ऐसा, कि दर्द बेलगाम आता है !
View Full
जब कभी बादल, मेरे आँगन पे गरजते हैं,
तब तब उनकी
यादों के, साये लरजते हैं !
View Full
जन्मदिन है तुम्हारा मुबारक बात देंगे,
दोस्त बनाया है तो साथ भी देंगे
चाहे किसी मुकाम पर भी,
View Full
कैसे हैं ये मौसम, जो सताने चले आते हैं,
फिर से #
याद उनकी, दिलाने चले आते हैं !
View Full
ये रात गुज़र जाए तो चले जाइएगा,
न रहे कोई अरमां तो चले जाइएगा !
बहुत बेचैन रहता है ये नादान दिल,
View Full
आज तो दिल में,
यादों का चमन सजा बैठा है,
अतीत का हर लम्हा, काबिले
याद बना बैठा है !
View Full
गर चाहिए मोहब्बत, तो काबिल बनिए,
तपती धूप नहीं, खुशनुमा बादल बनिए !
बन के बारूद क्या मिलेगा तुम्हें दोस्त,
View Full
छोटी सी जिंदगी है,
हर बात में खुश रहो।
जो पास में ना हो,
उनकी आवाज़ में खुश रहो।
कोई रूठा हो तुमसे,
View Full
न करनी है तुम्हें मदद, तो खुलेआम मत करिये,
मगर किसी की इज़्ज़त का, क़त्लेआम मत करिये !
View Full