123 Results
मज़ाक लगता है लोगों को, अब तो
मेरा रोना भी,
सबसे बड़ी खता है मेरी,
मेरा बदनसीब होना भी !
View Full
रात को किताब मेरी मुझे देखती रही,
नींद मुझे अपनी ओर खींचती रही,
नींद का झोंका
मेरा मन मोह गया
View Full
बिसरी यादों को दिल से, हम निकलने नहीं देंगे,
सताए कितना भी ये दिल, हम मचलने नहीं देंगे !
View Full
सुकून मिलता है, जब मुलाक़ात होती है,
वो ज़िन्दगी की, एक हसीन रात होती है !
चले जाते हैं वो छोड़ कर जब साथ
मेरा,
View Full
दुनिया की सारी दौलतें भी, हैं भला किस काम की,
अपनों के बिन ये शौहरतें भी, हैं भला किस काम की !
View Full
रंगा है उनका खंज़र भी, मेरे ही खून से !
कर गए वो क़त्ल
मेरा, बड़े ही सुकून से !
नहीं था पता कि क़ातिलों की गली है ये,
View Full
मेरी चुप को, मेरी कमज़ोरी मत समझ लेना,
तुम अपने खयालात को, सच मत समझ लेना !
View Full
मेरी #मोहब्बत का तुम, कुछ तो हिसाब दे दो !
कब से खड़ा हूँ दर पर, कुछ तो जवाब दे दो !
View Full
जिधर देखता हूँ उधर, अँधेरा ही अँधेरा है !
न जाने कितनी दूर, मेरी रात का सवेरा है !
View Full
अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा
कि सर नटुरे का अर्थ क्या होगा?
प्रोफेसर साहब हैरान!
View Full