123 Results
क्या उनके लबों ने कभी
मेरा गीत गुनगुनाया होगा
क्या किसी के पूछने पर उसने
मेरा नाम बताया होगा
View Full
किसी के ग़म, अपने बनाने को जी करता है
किसी को, दिल में बिठाने को जी करता है
आज दिल को क्या हुआ है खुदा जाने,
View Full
दिल
मेरा कोई शीशा नहीं जो यूं ही टूट जाएगा
अगर खंज़र भी चुभाओगे तो वो भी टूट जाएगा
View Full
नज़रें मिला कर चला गया कोई
मेरा चैन चुरा कर चला गया कोई
बस देखता ही रह गया गुमसुम सा
View Full
तक़दीर फिर उनके करीब खींच लायी है
दिल में प्यार की उम्मीद जगमगाई है
क्या हुआ, आज क्यों उदास है
मेरा चांद,
View Full
कुछ नहीं नसीब में, गर तू नहीं है
ये ज़िंदगी बेकार है, गर तू नहीं है
आये हैं दुनिया में सिर्फ तेरे लिये,
View Full
तन्हाईयों की ज़िंदगी अच्छी नहीं लगती
उनके बिना भीड़ भी अच्छी नहीं लगती
आदत नहीं मुझे उनके बिन रहने की,
View Full
ना दूर मुझसे जाया करो, दिल तड़प जाता है,,,
View Full
फ़िल्मी गीत और बीमारियां!
कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:
View Full
हमने तो मांगा था ज़रा सा सुकून उनसे,
उल्टा वो एक नया ज़ख्म देकर चले गये
कल आबाद थे तो आँखों के नूर थे हम,
View Full