123 Results
आज तो मेरे मरने का मज़ा आ रहा है,
हर कोई मेरे करीब आ रहा है
जो मुझसे हमेशा ही दूर भागता था,
View Full
उनको मैं क्या कहूँ जिसने दिल तोड़ दिया
बिना कुछ बताये
मेरा साथ ही छोड़ दिया
View Full
तेरा रूप चमन की खुशबू, यहाँ भंवरों की कोई कमी नहीं
पर वफा नहीं इन भंवरों में, यहां फूलों की कोई कमी नहीं
View Full
लड़की (अपने प्रेमी को):
मेरा जानू, माय बेबी,
मेरा बच्चा, माय स्वीटू,
मेरा गोलू,
.
View Full
वो दोस्त बन कर आये थे, मेरे दिल में समा गये
मेरी अधूरी ज़िंदगी में, बस प्यार बन कर छा गये
View Full
उनके लिये ये दिल, इतना क्यों मचलता है
चोट खाता है फिर भी, हर बार सम्भलता है
कुछ इस कदर किया है दिल पै काबू,
View Full
चाँदनी रात है फिर भी, अमावस नज़र आती है
मंद पवन की चाल भी, तूफान नज़र आती है
View Full
फिर उसी कशमकश ने घेरा है!
फिर वही आज हाल
मेरा है!
बेशक जमाना हुआ तुमसे मिले हुए!
View Full
उल्फ़त के मारों से, मेरी दास्तां मत कहना
कभी तलबगारों से, मेरी दास्तां मत कहना
View Full
उनको शिकायत है कि
मैं उनकी ख़ुशी में खुश नही होता
पर..
मैं दगा कैसे दूँ दुखों को
View Full