156 Results
जली चिताओं पर वीरों की
लोग रोटियां सेक रहे हैँ
एक दूसरे के मुंह पर ये
कालिख जमकर फेंक रहे हैँ
View Full
थके हुए राही को मंज़िल की आश चाहिए ,
खो दिया जो हमने वो विश्वास चाहिए,
बर्बाद होते देश को बचाने की खातिर ,
View Full
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीवी के आगे
माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
आज वो मोहताज हो गई !
View Full
किसी ने हम से पूछा
इतने छोटे से दिल में
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं;
हम ने कहा
View Full
बदलवा दे मेरे नोट ए ग़ालिब,
या वो जगह बता दे, जहाँ कतार न हो।
उमर-ए-दराज़
माँग कर लाये थे चार दिन,
View Full
जमीं पे रह कर, आसमां झुकाने की फितरत है मेरी !
जो न मिल सका किसी को, पाने की हसरत है मेरी !
View Full
यारो हम तो सपने ही, बस बुनते रह गए ,
बस व्यर्थ की बातों में, सर धुनते रह गए !
लोग तो आस
माँ तक भी घूम आये मगर,
View Full
लड़कियों ने #Miss_Call को
इतना बदनाम कर दिया है कि
गलती से किसी दोस्त की भी
मिस कॉल आ जाये तो
माँ कहती है,
View Full
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले
एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए ।
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे
View Full
ऐ दिल तू हर किसी से, इतना प्यार मत कर,
मस्त है ये दुनिया किसी का #इंतज़ार मत कर !
View Full