54 Results
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ #ख्वाब थे और कुछ मेरी #तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
View Full
किसी की
बेवफाई पे, दिल हर पल लरजता है
चेहरे पर मुस्कान, पर अंदर तूफ़ान मचलता है
View Full
जब वक़्त अच्छा था, तो रिश्ते निखरते चले गए
जब ख़राब दौर आया, तो रिश्ते बिखरते चले गए
View Full
बेवफाओं स वफ़ा की, ख्वाहिश भला क्या कीजे
उनके सामने दिल की, नुमाइश भला क्या कीजे
View Full
नज़रों की चाहत है, कि जी भर के दीदार करें
और #दिल चाहता है, कि जी भर के प्यार करें
View Full
नहीं मिलती है मांगने से एक अदद ख़ुशी,
मगर बिन मांगे ग़म हज़ार मिल जाते हैं |
View Full
हमने एक दूसरे से जब वफ़ा करनी चाही थी
तब ज़िन्दगी हम दोनों से
बेवफाई कर गयी
View Full
जो था कभी अपना, वो तो रिश्ता ही तोड़ गया
जो था सफर का साथी, वो #तन्हा ही छोड़ गया
View Full
खुदा ने कैसा मंज़र दिखाया हे,
बेवफाई का आलम छाया है,
चलेगे फिर कभी #मोहब्बत की राहों पर,
View Full
तैरना है तो समुन्दर में तैरो,,
नदी--नालों में क्या रखा है,
#प्यार करना है तो वतन से करो ,,
View Full