15 Results
दीवाने मोहब्बत में, कभी दिखावा नहीं करते
वो कभी अपनी मोहब्बत, बदनाम नहीं करते
View Full
उनकी आँखों के इशारे, हम पढ़ नहीं सकते
दिल के ज़ज्
बात, किसी से कह नहीं सकते
उनके दिल में जो भी हो पता नहीं
View Full
क्या बिगड़ जाता तेरा, गर झुक के रहा होता
दिल को न छूती
बात, गर हंस के कहा होता
View Full
जो पूँछा हाल उनका, तो मूंह छुपा कर रो दिये
डबडबाई आँखों में, दर्दे दिल छुपा कर रो दिये
View Full
अपनों की इज़्ज़त, कभी उछाली नहीं जाती
बुज़ुर्गों की कोई दुआ, कभी खाली नहीं जाती
View Full
हर किसी को दी #इज्ज़त अब #रास नही आती,
ये #दुनिया अपनी मक्कारी से #बाज नही आती...
शब्दों के #ज़हर घोलने पर भी,
View Full
क्या कहूँ और कैसे कहूँ,
कि मैं क्या #लिखता हूँ..
हर #व़क्त के हर #लम्हें में,
नये #अल्फ़ाज लिखता हूँ...
View Full
वो न जाने क्यों, मुझको याद आते हैं
दिन हो या रात, हर वक़्त याद आते हैं
सोचता हूँ कह दूँ दिल की
बात, मगर
View Full
जो न समझा कोई, वो ज़ज्बात हूँ मैं
सुबह की चाह में गुज़री, वो रात हूँ मैं
निभाने से डरते हैं क्यों लोग रिश्ते,
View Full
दिल के जज़्बात मैं, ज़माने को जता देता हूँ,
दिल की हर एक
बात, यारों को बता देता हूँ !
View Full