16 Results
वक़्त गुज़र कर यूं चला गया,
हम
बचपन के हल्ले भूल गये
जहाँ दौड़ दौड़ कर वचपन बीता,
View Full
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
:
और जोर से चिल्लाया :-
तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए
View Full
बचपन में माँ कहती है ,
तुझे कुछ समझ नहीं आता।
जवानी में बीवी कहती है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता।
View Full
गनीमत हैं गैरों ने लूटा, यहां तो अपने लूट जाते हैं
जो बड़ी मुश्किल से बनते हैं, वो रिश्ते टूट जाते हैं
View Full
बचपन से लेकर आज तक।
गरीबी से लेकर अमीरी तक।।
जिंदगी के यहीं सिलसिले मिले।
View Full
बचपन में #दिवाली पर
राकेट छोड़ते हुए
अदभुत ज्ञान मिला था,
कि :
आसमान छूने के लिए
View Full
स्कूल में मेरी, होती थी अक्सर पिटायी !
मैं #2G था, और मैडम थी #Wi-Fi ,
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
View Full
रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था...
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इस से अच्छा तो वो
#
बचपन का ज़माना था :)
View Full
इक वक़्त बीता, सब अच्छा हुआ करता था,
दिल तो #बच्चा था, मगर #सच्चा हुआ करता था...
हर पल खुशी के नाम था यारों,
View Full
Me- माँ 100 रुपए चाहिए
Mom- अभी परसों ही तो दिए थे
Me- अगर हिसाब ही होना है,
View Full