119 Results
आँखें बेचैन रहती हैं, उनको
पलकों में छुपाने के लिये
मन तड़पता रहता है, बस उनका प्यार पाने के लिये
View Full
वही गर्दिशें वही मुश्किलें बरकरार हैं आज भी
वही बेचैनियां वही हसरतें बरकरार हैं आज भी
View Full
दुनीयां तेरे वजूद को करती रही तलाश.
हमने तेरे ख्याल को #मुहब्बत बना लिया!
हर
पल हमने तेरे वजूद को जो साथ समझा,
View Full
उनके दिल में क्या लिखा है हम पढ कर बता सकते हैं
भीगी
पलकों में क्या बसा है हम अब भी बता सकते हैं
View Full
प्यार की दास्तां, किसी से भला क्या कहिये
खुदगर्ज़ दुनिया से, अपने अज़ाब क्या कहिये
View Full
दुनिया के हसीन सपने, हमारी
पलकों में झाँकते रहे
हम सच बनाने के लिये, जमाने का गुबार फांकते रहे
View Full
जबसे उसने प्यार भरा दिल तोड़ दिया
इस दिल ने प्यार ही करना छोड़ दिया
सूख गये
पलकों में छाये बादल भी,
View Full
हम तो दिलो जान से, उन पर ऐतबार करते थे
हर
पल उनका सिर्फ उनका, इन्तज़ार करते थे
View Full
घर बनाने में वक़्त लगता है, पर मिटाने में
पल नहीं लगता
View Full
जो दर्द में जिया है, वो प्यार को भला क्या समझे
जो अंधेरों में
पला है, उजालों को भला क्या समझे
View Full