827 Results
जीतिए SAMSUNG GALAXY S4
माइक्रोवेव, फ्रिज,एयर कंडीशन,
और एक बम्
पर इनाम: एक आलीशान घर दुबई में
.
.
जीतने के लिए
View Full
चुप रहना मुनासिब समझा तो खुद बखुद बिखर गए
बिखरने का यह आलम, अब कहें भी तो किसे कहें,
View Full
पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था।
उसने सामने खड़े आदमी की जेब में हाथ डाला।
View Full
हवायें कहती है #दोस्ती कर
फिजायें कहती हैं #मस्ती कर
बहारें कहती हैं #शादी कर
.
पर
.
.
.
View Full
सिर्फ पानी को देखकर प्यास को बुझाया नहीं जाता,
केवल चाहने से किसी को पाया नहीं जाता,
View Full
वो सामने थी और हम पलके उठा ना सके
चाहते थे
पर पास उनके जा ना सके
ना देख ले वो अपनी #तस्वीर हमारी आँखों में
View Full
ये कुर्सी का चस्का ऐसा जो सबको ही लग जाता है
छोड़ छाड़ सब धर्म कर्म उसके पीछे लग जाता है
View Full
भेड़ों का इक झुण्ड है जनता, जिसकी अपनी कोई डगर नहीं
आगे की भेड़ किधर जाती है, इसकी उनको कोई खबर नहीं.
View Full
वो तो मरने को भर्ती होते हैं, हमको क्या लेना देना
हम नेता चाहे देश को लूटें, जनता को क्या लेना देना
View Full
आलू प्याज छाटने में हम, कितना वक्त लगाते हैं
सब्जी मॅंडी में घूम घूम कर, छाट के सब्जी लाते हैं
View Full