827 Results
हमारी चाहत को, अपनी चाहत बना के तो देखो
कभी हमारे ज़ख्मों को, अपना समझ के तो देखो
View Full
अब कुछ कहने कुछ सुनने से डरता हूँ मैं
उनकी महफिल में भी जाने से डरता हूँ मैं
View Full
एक सर्वे के मुताबिक :
एक सिगरेट पीने
पर
जीवन का एक घंटा कम हो जाता है,
:
:
:
:
View Full
आज के बच्चे, ज्यादा सयाने हो रहे हैं
वो कुछ अलग से ही, रंग में खो रहे हैं
भूल गये हैं वचपन की कहानियाँ वो,
View Full
#इश्क करने चला है
तो कुछ अदब भी सीख लेना,
ए दोस्त
इसमें हँसते साथ है
पर रोना अकेले ही पड़ता है...
View Full
खिंची चली आती हैं तितलियाँ, फूलों के क़रीब
भंवरे भी छेड़ते हैं अपनी तान, फूलों के क़रीब
View Full
यूं तो अब सांस लेना भारी है
फिर भी अपना सफर जारी है
यहाँ बिकते हैं मुफ्त में दिल
View Full
अभी तो दिन बाक़ी है ज़रा शाम तो होने दो
#दिल में दर्द काफी है ज़रा आराम तो होने दो
View Full
फिर न सिमटेगी ज़िंदगी गर बिखर जायेगी
ये कोई रात नहीं जैसे भी हो गुज़र जायेगी
View Full
तू तो 0nline होने
पर भी
Reply नहीं करती... पगली,
और हम कमबख्त,
:
हिचकियाँ आने
पर भी
Data 0n कर देते हैं ।।
View Full