827 Results
छोटी सी एक भूल, ज़िंदगी के हालात बदल देती है
प्यारी सी मुस्कान, ग़मों को खुशी में बदल देती है
View Full
कोयले के टुकड़े, जमा करते रहे हीरा समझ कर
अपनों को सम्हाले रहे, नायाब नगीना समझ कर
View Full
इतनी रिसर्च हुई आज तक
पर कोई भी यह नहीं पता लगा पाया
:
कि जब रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछते हैं तो
View Full
उनींदी आँखों में, कुछ सपने से नज़र आते हैं
कुछ तो
पराये से, कुछ अपने से नज़र आते हैं
View Full
हर पल उनका साथ निभाते रहे हम,
एक इशारे
पर दुनिया छोड़ जाते हम
समंदर के बीच धोखा किया उसने,
View Full
खुदगर्ज़ दुनिया में, ए दिल तू रहना सीख ले
ज़माने के रंजो ग़म, अब तू सहना सीख ले
View Full
ज़रा देर तो ठहर, मेरे दिल से उतर के ना जा
अपनी ज़िद में आ के, हमें बर्बाद कर के ना जा
View Full
ज़िंदगी तेरे हर कदम पे रोना आया
तेरे सफर की हर डगर पे रोना आया
कैसे जिया हूँ अब तक ये खुदा जाने,
View Full
आज नसीब साथ है, तो उसका सबब तुम हो
खुशियाँ मेहरवान हैं, तो उसका सबब तुम हो
मैं कैसे न लुटा दूं जान तुम
पर सनम,
View Full
ज़रा सी है ज़िंदगी, बस इसलिये ख़ामोश हूँ
लोग पूछेंगे क्या बात है, इसलिये ख़ामोश हूँ
View Full