827 Results
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है;
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है;
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद;
View Full
सो जाता है हर कोई
अपने कल के लिए
पर वो ये नहीं सोचता
कि आज जिसका दिल दुखाया
View Full
गर्लफ्रेंड: जानू कल मेरा बर्थडे है, मुझे क्या गिफ्ट दोगे?
पप्पू: क्या चाहिए?
गर्लफ्रेंड: रिंग (Ring)
View Full
नर्सरी के बच्चे ने
परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।
.
.
अध्यापिका: तुमने ये क्या किया?
.
.
.
View Full
भिखारी कार में बैठी जीतो से,
"मैडम 10 रुपये दे दो"।
.
.
View Full
जिन आँखों में मोहब्बत होती है;
वो आँखें एक दिन जरूर रोती हैं;
जिस तकिये
पर सर रखकर ख्वाब संजोती हैं;
View Full
जीतो: आज मेरे पति का जन्मदिन है
मैं उन्हें एक यादगार तोहफा देना चाहती हूँ
View Full
संता: यार, मेरी बीवी ने तो मेरी जान खा रखी है
पिछले हफ्ते उसने मुझसे 200 रुपये मांगे,
परसों 500 मांगे,
View Full
रात की खामोशी रास नहीं आती,
मेरी
परछाईं भी अब मेरे पास नहीं आती
कुछ आती भी है तो बस तेरी याद,
View Full
इमरान हाशमी कॉस्मेटिक शॉप
पर जाकर बोला,
"एक लिपस्टिक देना"।
दुकानदार: कौन सा रंग?
.
.
.
.
.
View Full