827 Results
जब खुदा ने इश्क़ के भूत को बनाया होगा
वो भी युगों युगों तक बहुत पछताया होगा
View Full
अपने प्यार का अशियाना, कभी हमने भी सजाया था
उसके ज़र्रे ज़र्रे ने फक़त, मोहब्बत का गीत गाया था
View Full
एक उजड़े हुए चमन में, कभी फूल नहीं खिला करते
कंगाल के घर में कभी, जवाहरात नहीं मिला करते
View Full
मेरे नसीब में खुशी न हो तो कोई बात नहीं
मेरे लवों
पर हंसी न हो तो कोई बात नहीं
View Full
वक़्त गुज़र जाता है,
पर अपना अहसास छोड जाता है
तूफान गुज़र जाता है,
पर अपना आभास छोड जाता है
View Full
हे भगवान इतना झूठ हम कैसे पचा पायेंगे
हम उनकी मांग में सितारे कैसे सजा पायेंगे
View Full
ना जाने कितने मौसम गुजर गये तु जो गयी तबसे एक ही मौसम चल रही हैँ
View Full
उम्र के लिहाज़ से अहसास बदल जाते हैं
वक़्त के हिसाब से हालात बदल जाते हैं
सोचता था घर बनाऊँगा आसमां
परView Full
जब तक प्यार नहीं मिलता, वो दीवाना बन जाता है
बस एक झलक पाने के लिये, वो
परवाना बन जाता है
View Full
जिस
पर जां निसार थी, उसने हमें भुला दिया
उस बेवफा के दर्द ने, हमें बेहताशा रुला दिया
View Full