93 Results
ऐ #दोस्त..!
अब तू ही बता तुझे ऐसा करने की #जरुरत क्या थी ?
#चाहते तो हम भी खोल देते, #किताब अपने #दिल की....
View Full
किसी के #ज़ज्बातों का #मज़ाक,
हम किया नही #करते...
किसी की #ज़िन्दगी से खिलवाड़,
हम किया नही करते...
View Full
कोई रो रहा है यहाँ, तो कोई हंस रहा है
कोई किसी पर, विषैले तंज़ कस रहा है
कोई बुन रहा है बैठ कर फरेबों के जाल,
View Full
हर #रात के बाद भी, एक #सुबह होती है,
फूटी #किस्मत में भी लिखी, #तक़दीर होती है!
View Full
जीने से तो यहाँ बेहतर है कि, बस मर जाएँ
मिलते हैं ग़मों से बुझे चहरे, हम जिधर जाएँ
View Full
ये दुनिया वो दुनिया नहीं, जिसकी तलाश में तू है
इधर ईमान नहीं मिलता, जिसकी तलाश में तू है
View Full
बच के रहिये उनसे, जो दिलों में विष घोलते हैं
दिलों में नफ़रत, पर बाहर मीठी जुबां बोलते हैं
View Full
खड़ा हूँ चौराहे पे मैं, अब बताओ किधर जाऊं
ख़ुदा कर मदद मेरी, तू ही बता किधर जाऊं
View Full
तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने #रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
View Full
दिलों में नफ़रत, चेहरों पर मुस्कान रखते हैं
वो नज़रों से छुपा कर, तीर कमान रखते हैं
View Full