93 Results
कभी दिल लगाने की बात करते हैं
कभी दिल जलाने की बात करते हैं
ख़ुद ही तो तमाम ग़म दिये हमको
View Full
आधी उम्र तो, ख्वाहिशों के नाम हो गयी
जो बची थी वो,
नफरतों के नाम हो गयी
मोहब्बतों के लिये वक़्त ही न बचा अब,
View Full
वो तो हमसे,
नफरत ही करते रहे उम्र भर
पर हम थे कि, #प्यार में मरते रहे उम्र भर
View Full
तमन्ना है मेरी कि, उनका गुनहगार बन जाऊं
उनके #गुलशन का, गुल न सही खार बन जाऊं
View Full
ऐ #दोस्त..! अब तू ही बता
तुझे ऐसा करने की #जरुरत क्या थी ?
#चाहते तो हम भी खोल देते, #किताब अपने #दिल की....
View Full
आज कल मुस्कराने का, कोई आधार नहीं मिलता
किसी को कैसे कहें अपना, वो आधार नहीं मिलता
View Full
स्कूल मे भी तूफ़ानी
अध्यापक -छात्र से :- बताओ तुम इतिहास पुरूष मॆ
सब से ज्यादा किससे #
नफरत करते हो
View Full
#खुद ही #रोये और रोकर #चुप हो गये,
वो #ख़्बाव सारे #चकनाचूर हो गये...
#जिन्दगी के सफ़र में यूँ #मदहोश हुये,
View Full
गले से ग़मों को न लगाएं तो क्या करें
यूं रात दिन आंसू न बहाएं तो क्या करें...
View Full
कटती है पतंग तो, उसकी कोई डगर नहीं होती
कहाँ पे जा अटकेगी, किसी को खबर नहीं होती
View Full