19 Results
प्यार खरीदने वाले भी, तुम्हें अनेक मिल जायेंगे
ख्वाब दिखाने वाले भी, तुम्हें अनेक मिल जायेंगे
View Full
अपने बदनसीब का, हम इज़हार किस पे करें
कोई नहीं अपना सा, दिल बेक़रार किस पे करें
View Full
क्या सोच कर उसे दिल में बसाया हमनें
क्यों उसका हुस्न दिल पर लगाया हमने
उस पत्थर दिल ने बदल दिया रुख अपना
View Full
हर पल उनका साथ निभाते रहे हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समंदर के बीच
धोखा किया उसने,
View Full
ज़िंदगी तो वीरान है, और बस कुछ भी नहीं
यूं धड़कनें ही शेष है, और बस कुछ भी नहीं
View Full
न कुछ भी उनका क़ुसूर था, न कुछ मेरा क़ुसूर था
पर जब देखा दिल में झांक कर, वो तो मेरा गुरूर था
View Full
आती है याद उनकी, जैसे ही शाम ढलती है !
रोता है दिल, जब सितारों की शमा जलती है !
View Full
औरों के लिए बुनता है, कपट का जाल आदमी,
मगर खुद ही फंस कर होता है, बेहाल आदमी !
View Full
पूछूँगा विधाता से मैं, कि ये कैसा मुकद्दर बना दिया,
न बचा था ठौर कोई, जो आँखों को समंदर बना दिया !
View Full
चाय से शुरू हुई थी ये सरकार, गाय पे अटक गई...
विकास की मम्मी रास्ते में कही भटक गई !!!
View Full