135 Results
ये दबदबा ये हुक़ूमत का मज़ा, हमेशा नहीं रहा करता
ये दौलतों ये शोहरतों का नशा, हमेशा नहीं रहा करता
View Full
#दिन हो या #रात, हम बस #सफ़र करते है,
#गर्मी हो या #बरसात, हम बस #सफ़र करते है...
नही #जानते कौन #पास है #कौन नही,
View Full
बच के रहिये उनसे, जो दिलों में विष घोलते हैं
दिलों में नफ़रत, पर बाहर मीठी जुबां बोलते हैं
View Full
ना कोई राह़ आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए
एक चीज माँगते रोज #भगवान से,
#
दोस्तों के चेहरे पे हर पल,
View Full
कभी हम भी उनके नज़दीक रहा करते थे
उनके दिए हर दर्द ओ ज़ख्म सहा करते थे
अपनी ज़िंदगी को न जाना कभी अपना
View Full
जब वक़्त अच्छा था, तो रिश्ते निखरते चले गए
जब ख़राब दौर आया, तो रिश्ते बिखरते चले गए
View Full
अल्लाह की रहमत में, बेईमानियाँ नहीं हुआ करतीं
मोहब्बत के भी खेल में, नादानियां नहीं हुआ करतीं
View Full
गुज़रती है जिनके ज़िगर पर आँखों से नहीं रोते
वो घुट घुट कर मरते हैं और दिन रात नहीं सोते
View Full
उनके लिए #दिल को, जलाना हमें आता है
उनके दुःख दर्द को, अपनाना हमें आता है
View Full
मैं सवालों जवाबों से तंग आ गया हूँ
जज़्बात की चुभन से तंग आ गया हूँ
ज़िन्दगी के फ़साने छोड़ आया हूँ पीछे
View Full