49 Results
यूँ ना समझो
देश को स्वाधीनता यूँ ही मिली है
हर कली इस बाग़ की कुछ खून पीकर ही खिली है
View Full
हम फौजीओं का ना कोई त्यौहार
#शहीद होने के बाद
फिर रोवे हमारा परिवार ...
दो दिन दिखाई जाए #TV पर हमारी खबर.
View Full
नफरत हमें उनसे नहीं,
जो हमारे न हुए।
#नफरत तो हमें उनसे है,
जो
देश का खाकर,
देश के न हुए।।
View Full
आज़ादी के बाद से हमारे
देश में
सिर्फ 1 चीज ऐसी है
जिस पर #महंगाई का कोई असर नही हुआ
वो है....
View Full
कुछ तो बात है मेरे
देश की मिट्टी में !!!
ग़ालिब ! सरहदें कूद
के आते हैं आतंकी
भी यहाँ दफ़न होने के लिए।।
View Full
एक कटु सत्य
.
पूरा
देश बेटी बचाने निकला !!!
है बस शर्त ये है कि
वो पैदा दूसरे के घर हो !!
View Full
जो भी आता है, वो जीने का हुनर बता जाता है,
ज़िन्दगी के हर पहलू पर, उप
देश सुना जाता है !
View Full
आओ झुक कर #सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है...
खुशनसीब होता है वो #खून,
View Full
इतने
देशों में भारत ही एक मात्र
देश है
जहाँ के लोगो का #भविष्य
उनके कच्छे पर निर्भर करता है।
Lux_Cozy_Underwear
View Full
चड़ गये जो हँस कर सूली
खाई जिन्होने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं!!!
जो मिट गये
देश पर
View Full