119 Results
जिस दिन से उनसे
दूर हुए, हमने तो हँसना छोड़ दिया
हो कर रह गए दीवारो में क़ैद, बाहर निकलना छोड़ दिया
View Full
कोई तो मेरे वजूद को, ठुकरा कर चला गया
और कोई झूठी ख्वाहिशें, जगा कर चला गया
View Full
#खुद ही #रोये और रोकर #चुप हो गये,
वो #ख़्बाव सारे #चकनाचूर हो गये...
#जिन्दगी के सफ़र में यूँ #मदहोश हुये,
View Full
किस को हकीकत कहें, किस को वहम समझें
किस को कमतर कहें, किस को अहम समझें
View Full
कर लिए जतन इतने, अपने आप को बदल के
फिर भी गुज़री #ज़िन्दगी, बस आसुओं में ढल के
View Full
इतना करीब रहिये कि उनसे# प्यार बना रहे
इतना
दूर रहिये कि उनका इंतज़ार बना रहे
View Full
जो डर के भागता है ज़िंदगी से, उसे हम क्या कहें
खुद लटक जाता है जो फंदे पे, उसे हम क्या कहें
View Full
मेरा भी साथ देता कोई, तो सिमिट जातीं
दूरियां
इस ज़िन्दगी के सफर में, न होती यूं मज़बूरियां
View Full
न कुछ भी उनका क़ुसूर था, न कुछ मेरा क़ुसूर था
पर जब देखा दिल में झांक कर, वो तो मेरा गुरूर था
View Full
ग़म देकर रुला देने की, आदत है उसकी
दूर खड़े खड़े मुस्काने की, आदत है उसकी
बस अजब से रंग दिखा कर ज़िंदगी को,
View Full