56 Results
चलो हंसने की कोई, हम वजह ढूंढते हैं,
जिधर न हो कोई ग़म, वो जगह ढूंढते हैं !
बहुत उड़ लिए ऊंचे आसमानों में यारो,
View Full
चुपके चुपके धीरे धीरे मेरे दिल तक आये तुम
बातों ही बातों में #दिल में बादल बनकर छाये तुम
View Full
ये #ज़िंदगी के खेल भी, कितने अजीब होते हैं !
सच्चाई की राह में, हमेशा काँटे नसीब होते हैं !
View Full
हर किसी ने चेहरे पे अब, मुखौटे लगा रखे हैं !
किसी ने मुस्कान, किसी ने ग़म सजा रखे हैं !
View Full
नए रिश्तों को पनपने में, देर तो लगती है,
यूं दुनिया को परखने में, देर तो लगती है !
View Full
कभी क़ातिल रिहा, कभी मासूम लटक जाता है,
फरेबों के सहरा में, बेचारा सच भटक जाता है !
View Full
मैं तो जमीं तो जमीं, आसमाँ छोड़ आया,
जाने कितने
दिलों की, दास्तां छोड़ आया !
View Full
किसी की जान, किसी का ऐतबार थे हम भी,
यारो कितने ही
दिलों का, क़रार थे हम भी !
View Full
भला मुर्दों के शहर में, ज़िन्दगी का असर क्या होगा,
बनावट के इन मेलों में, सादगी का असर क्या होगा !
View Full
ख़ुद ही काँटों भरे ये रास्ते, हम बनाते क्यों हैं,
यारो पत्थर
दिलों से रिश्ते, हम निभाते क्यों हैं !
View Full