635 Results
अनजान सा डर मुझे डराता क्यों है
जो गुज़र गया वो याद आता क्यों है
ढूढ़ती हैं हर वक़्त ये निगाहें किसको,
View Full
उनके बिन ये घर मेरा, वीरान बन कर रह गया
मेरे
दिल का हर कोना, सुनसान बन कर रह गया
View Full
हो जाएं दीदार उनके, तो इनायत होगी
मेरे दर्द ए
दिल में, कुछ तो राहत होगी
हर ख़ता की सज़ा कबूल कर लेंगे हम,
View Full
अब कुछ कहने कुछ सुनने से डरता हूँ मैं
उनकी महफिल में भी जाने से डरता हूँ मैं
View Full
उनकी चाहतें
दिल में समाती चली गयीं
वक़्त की आंधियाँ करीब आती चली गयीं
View Full
मतलबी ज़माने से, बहुत बेज़ार है मेरा
दिल
किसी की चाहतों का, तलबगार है मेरा
दिलView Full
इंसान के सभी ख़्वाब, कभी पूरे नहीं हुआ करते
आज जैसे हालात हैं, वो हमेशा नहीं हुआ करते
View Full
हम आँखों से अश्क ढलने नहीं देते
अरमान
दिल से निकलने नहीं देते
दिल भले ही तडपता रहे रात दिन,
View Full
मेरे सूने उपवन को फिर से बहारें दे दी तूने
मायूस
दिलों को खुशियों की फुहारें दे दी तूने
View Full
यूं तो अब सांस लेना भारी है
फिर भी अपना सफर जारी है
यहाँ बिकते हैं मुफ्त में
दिलView Full