183 Results
समझने वाले के लिए, ज़रा सा इशारा काफी है
डूबने वाले के लिए, तिनके का सहारा काफी है
View Full
मेरी चाहतों को, इस कदर ठुकराने वाले
मेरे दर्दे ज़िगर को, हंसी में उड़ाने वाले
View Full
न
दिन को चैन, न रातों को क़रार मिला
मेरे #नसीब के हिस्से, बस इंतज़ार मिला
न पा सका उनको ये मेरी बद्नसीबियां,
View Full
#Big_Boss मे एंट्री के वक़्त तो सब माल लगते हैं,
मगर अगले
दिन मुह धोने के बाद
खुद बिग बॉस को चेक करना पड़ता है
View Full
मत कर प्यार इतना, तू रह न पायेगा
#मोहब्बत का वो दर्द, तू सह न पायेगा
तोड़ देंगे दिल तेरे अपने ही किसी
दिन,
View Full
वो न जाने क्यों, मुझको याद आते हैं
दिन हो या रात, हर वक़्त याद आते हैं
सोचता हूँ कह दूँ दिल की बात, मगर
View Full
शादी के वक़्त समझौता दोनों करते है
स्त्री:
माँ बाप व मायका छोड़ देती हैं...
और पुरुष:
View Full
गुज़रती है जिनके ज़िगर पर आँखों से नहीं रोते
वो घुट घुट कर मरते हैं और
दिन रात नहीं सोते
View Full
स्कूल में मेरी, होती थी अक्सर पिटायी !
मैं #2G था, और मैडम थी #Wi-Fi ,
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
View Full
जिंदगी बस 2
दिन की है
एक तो #Saturday और एक #Sunday
बाकी
दिन तो ऐसा लगता है
कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं...
View Full