32 Results
कभी मेरी हकीकत भी एक कहावत बन जाएगी
आवाज़ भी इन हवाओं की अमानत बन जाएगी
View Full
अगर ठोकर लगती है तो रास्तों को दोष देते हैं
खिलाडी हार जाते हैं तो निर्णय को दोष देते हैं
View Full
ग़र्दिश के गहरे सागर में से, बस खुशी का रतन तलाश करो
पतझड़ के भीषण मौसम में भी, फूलों की बहार तलाश करो
View Full
ये शीशा ये सपना ये ज़िंदगी की डोर
कब टूट जाएं ये किसको पता है
मोहब्बत के
दरिया में ज़फ़ा की कस्ती
View Full
ये ज़िंदगी के लफड़े कभी कम न होंगे
कभी सुख न होंगे तो कभी ग़म न होंगे
चट्टानों से टकराता
दरिया है #ज़िंदगी,
View Full
हमारी चाहत को, अपनी चाहत बना के तो देखो
कभी हमारे ज़ख्मों को, अपना समझ के तो देखो
View Full
न पूंछो हमसे कि, सहने की हद कितनी है
कर ले ज़फ़ा तू भी, करने की हद जितनी है
View Full
जो न सिखा सकीं किताबें, ज़िन्दगी ने सिखा दिया
उसने चेहरे की इबारतों को, हमें पढ़ना सिखा दिया
View Full
इस उम्मीद से मत फिसलो, कि तुम्हें कोई उठा लेगा
सोच कर मत डूबो
दरिया में, कि तुम्हें कोई बचा लेगा
View Full
ग़मों के तूफ़ान भी, टकरा कर चले जाएंगे
हम तो इक
दरिया हैं, यूं ही बहते चले जाएंगे
View Full