57 Results
किसी को #आज़माने में, कितना #वक़्त लगता है..
उल्फ़त भरी #जिन्दगी जीनी पड़ती है,
#मौत को आने में कितना वक़्त #लगता है ?
View Full
हमें जंजीरों में कैद करने का
सपना मत देख E Pagli
क्योंकि हम वो आदमखोर शेर हैं
जिसका भी शिकार करते हैं
View Full
अपना काम किसी और पर छोड़ा नहीं जाता
प्यार भरे रिश्तों को बेवजह तोड़ा नहीं जाता
View Full
बच के रहिये उनसे, जो दिलों में विष घोलते हैं
दिलों में नफ़रत, पर बाहर मीठी जुबां बोलते हैं
View Full
तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने #रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही
तोड़ आया हूँ,
View Full
मत कर प्यार इतना, तू रह न पायेगा
#मोहब्बत का वो दर्द, तू सह न पायेगा
तोड़ देंगे दिल तेरे अपने ही किसी दिन,
View Full
एक टीस है दिल में, जिसे ज़माने से छुपाये बैठा हूँ
किसी की ज़फ़ाओं का सदमा, दिल में बसाये बैठा हूँ
View Full
ग़म देकर रुला देने की, आदत है उसकी
दूर खड़े खड़े मुस्काने की, आदत है उसकी
बस अजब से रंग दिखा कर ज़िंदगी को,
View Full
जो था कभी अपना, वो तो रिश्ता ही
तोड़ गया
जो था सफर का साथी, वो #तन्हा ही छोड़ गया
View Full
आफतों ने ज़िन्दगी को, इस कदर
तोड़ दिया
कि ज़माने ने चाहा जिधर, उसे उधर मोड़ दिया
View Full