21 Results
वो सामने थी और हम पलके उठा ना सके
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके
ना देख ले वो अपनी #
तस्वीर हमारी आँखों में
View Full
गलत कहते हैं लोग कि, खुदा तकदीरें बनाता है
वो तो भाग्य के पटल पर, सिर्फ लकीरें बनाता है
View Full
हम उनकी
तस्वीर दिल में बसाये रहते हैं
रात और दिन उनके ही सपने सजाये रहते हैं
दूर रहने का कोई सबब ही नहीं,
View Full
तेरी पहली मुलाकात #जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी
तस्वीर मुझे नजर आई थी <3
.
.
View Full
तुम्हें महफिलों में भी, तन्हाई नज़र आयेगी
अंधेरों में तुम्हें, हमारी
तस्वीर नज़र आयेगी
View Full
जहाँ कभी
तस्वीर बसा करती थी उनकी,
आज वो दिल खाली और सुनसान पड़ा है
ग़म के सायों ने घर कर लिया है अपना,
View Full
कोई किसी के मन की पीड़ नहीं देखता
कोई किसी की फूटी तकदीर नहीं देखता
औरों में कमियां ढूढ़ता है हर कोई मगर,
View Full
जो गुज़र गया उसको, ज़रा भुला कर तो देखिये
जो मौका है तेरे सामने, ज़रा भुना कर तो देखिये
View Full
अपनों से घिरा हूं फिर भी #तन्हाई नज़र आती ह़ै
जिधर देखता हूं बस तेरी #बेवफ़ाई नज़र आती है
View Full
कभी दिल को कभी #शमा को जला कर रोये,,,
तेरी याद को #दिल से लगा कर हम रोये...
#रात की गोद में जब सो गयी सारी दुनिया,,,
View Full