52 Results
भेड़ों का इक झुण्ड है जनता, जिसकी अपनी कोई डगर नहीं
आगे की भेड़ किधर जाती है, इसकी उनको कोई खबर नहीं.
View Full
वो तो मरने को भर्ती होते हैं, हमको क्या लेना देना
हम नेता चाहे देश को लूटें, जनता को क्या लेना देना
View Full
सदा नहीं उड़ सकता पंछी लौट जमीं पर आता है
एक बार में उड़ कर पंछी #मंजिल कभी न पाता है
View Full
कभी मेरी छांव तले, पथिकों का शहर हुआ करता था
कभी मेरी बाहों में ,चिड़ियों का घरवार हुआ करता था
View Full
गरीब दिन भर भटकता है रोटी कमाने के लिये
अमीर तो बस अमीर है
वक्त नहीं है उसके पास रोटी भी खाने के लिये
View Full
छोटी छोटी खुशियाँ ही,
जीवन को सफल बनाती हैं,
ये छोटी छोटी राहें ही, हमें #मंज़िल तक पहुँचाती हैं,
View Full
वो औरत है जिसने हमको, दुनिया में लाने का काम किया
वो औरत ही है जिसने हमको, भाई होने का सौभाग्य दिया
View Full
खुद कुछ ना कर पाओ, तो चाहतों को दबाना बेहतर है
अपनों पर भरोसा उठ जाये, तो गैरों का सहारा बेहतर है
View Full
दिल एक है, पर हरकतें हज़ार करता है
कभी नफरत, तो कभी वो प्यार करता है
जमीं एक है,पर वनस्पतियाँ हज़ार देती है
View Full
एक लीक पर चलने वाला, मुश्किल से मंज़िल पाता है
बस पूरा
जीवन चलते चलते, आखिर में थक जाता है
View Full