476 Results
खुली आँखों में गुज़र जाती हैं, हमारी रातें अक्सर ,
आँखों में समायी रहती हैं, यादों की बारातें अक्सर !
View Full
मन को भा जाए अगर, तो ज़रा सी बात काफी है,
ज़िन्दगी
जीने के लिए, अपनों का साथ काफी है !
View Full
न पूछो कि ज़िन्दगी ने, कितना रुलाया हमको,
कैसे खास अपनों ने,
जी भर के सताया हमको !
View Full
किसी की ज़िन्दगी, किसी को मिटाने का क्या हक़ है,
खुद की ख़ुशी के लिए, औरों को रुलाने का क्या हक़ है !
View Full
दुनिया में किसी का कोई, ग़म बंटाने नहीं आता,
कोई लफ़्ज़ों का मरहम भी, अब लगाने नहीं आता !
View Full
न जाने मोहब्बत का कैसा ये सरूर होता है,
वो उतना ही पास होता है जितना दूर होता है
View Full
बड़ी ही शिद्दत से रिश्ता, उनसे निभाया हमने,
उनके हर दर्द को, अपने #दिल से लगाया हमने !
View Full
डॉक्टर- कल रात को क्या खाया था..??
लड़की- बर्गर, पिज़्ज़ा और कोक...
डॉक्टर-देखो ये #Facebook नही है,
सच बताओ...
View Full
मज़ाक लगता है लोगों को, अब तो मेरा रोना भी,
सबसे बड़ी खता है मेरी, मेरा बदनसीब होना भी !
View Full
यूं ज़िन्दगी को, समझने से तुम्हें क्या मिलेगा,
उस से खामखा, उलझने से तुम्हें क्या मिलेगा !
View Full