370 Results
ज़रा देर तो ठहर, मेरे दिल से उतर के ना जा
अपनी ज़िद में आ के, हमें बर्बाद कर के ना जा
View Full
जाने कैसे ख्याल दिल में चले आ रहे हैं
कोई मंज़िल नहीं फिर भी चले जा रहे हैं
ये दिले नादान इतना उदास मत हो
View Full
ज़िंदगी तेरे हर कदम पे रोना आया
तेरे सफर की हर डगर पे रोना आया
कैसे जिया हूँ अब तक ये खुदा
जाने,
View Full
आज नसीब साथ है, तो उसका सबब तुम हो
खुशियाँ मेहरवान हैं, तो उसका सबब तुम हो
मैं कैसे न लुटा दूं
जान तुम पर सनम,
View Full
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हें,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हें...
अपने हाथों की लकीरों को मत देख,,,
View Full
हम महफिल से जा रहे हैं, मोहब्बत को हार के
लम्हें न भूल पायेंगे, जो पहलू में बिताये यार के
View Full
अन
जान सा डर मुझे डराता क्यों है
जो गुज़र गया वो याद आता क्यों है
ढूढ़ती हैं हर वक़्त ये निगाहें किसको,
View Full
किसी अज़नबी को, अपना बनाने की ज़िद न करो
किसी और की अमानत को, पाने की ज़िद न करो
View Full
क्या मिजाज ए मोसम है यारो
हम कुलर ठीक करवा रहे थे
ओर जरुरत फिर से हीटर की आ पड़ी
View Full
अब कुछ कहने कुछ सुनने से डरता हूँ मैं
उनकी महफिल में भी
जाने से डरता हूँ मैं
View Full