74 Results
रात का अँधेरा तो सुबह होते ही छंट जायेगा
कोहरे का असर भी सूरज के साथ घट जायेगा
View Full
हसरतों की #जहर बुझी
लौ में मोम सा #दिल
जला दिया हमने
.
.
कौन #बिजली की धमकियां सहता,
View Full
वो औरत है जिसने हमको, दुनिया में लाने का काम किया
वो औरत ही है जिसने हमको, भाई होने का सौभाग्य दिया
View Full
अब लोग किसी के ग़म को, सहलाने नहीं आते
और तो और अब वे दिखावा भी, करने नहीं आते
View Full
पहुँचना सभी को है उसी जगह एक दिन,
कोई जल्दी तो कोई देर में पहुँच पाते हैं
View Full
अंधेरे में धक्का देकर, खुद ही पूछते हैं किसने गिरा दिया
खुद ही आग लगा कर, वे पूछते हैं घर किसने
जला दिया
View Full
मेरे अरमानों की, होली
जला कर चले गये
मेरी वफा को वो, ठोकर लगा कर चले गये
मैने हज़ार मिन्नतें कीं उनसे,
View Full
हम मौत को भी जीना सिखा देंगे
बुझी जो शमा तो उसे भी
जला देंगे
कसम तेरे प्यार की
View Full
चाँदनी चकोर को दीवाना बना देती है
मुस्कराती शमा पतंगे को
जला देती है
ये #मोहब्बत भी अजीब शै है यारो,
View Full
शमा
जलाती है, फिर भी परवाने चले आते हैं
दुनिया सताती है, फिर भी दीवाने चले आते हैं
View Full