137 Results
जाने क्यों लोग, किसी का दिल तोड़ देते हैं,
अपनों से नाता तोड़ के, गैरों से जोड़ लेते हैं !
View Full
डाल से टूट कर भी फूल खुशबू
छोड़ जाता है
मिटटी में मिलने तक मुस्कान
छोड़ जाता है
View Full
दुनिया की झूठी रिवायतें, तोड़ने की कोशिश में हूँ,
टूटे दिलों की ख्वाहिशें, मैं जोड़ने की कोशिश में हूँ !
View Full
ऐ दोस्त, सहारा औरों का तकना
छोड़ दे,
ये तो वो कर देगा, ये यकीन करना
छोड़ दे
View Full
इससे पहले कि सनम, बेवफा हो जाएँ,
क्यों न उनकी ज़िंदगी से, जुदा हो जाएँ !
गर ख़ुशी मिलती है उन्हें हमारे बिना ही,
View Full
हमें तो दिल लगाने के, अब लायक न
छोड़ा,
दिल को और ग़म उठाने के, लायक न
छोड़ा !
View Full
सुकून मिलता है, जब मुलाक़ात होती है,
वो ज़िन्दगी की, एक हसीन रात होती है !
चले जाते हैं वो
छोड़ कर जब साथ मेरा,
View Full
मोहब्बत के निशां, हम पीछे छोड़ आये हैं,
ख्वाबों की ज़िंदगी, हम पीछे छोड़ आये हैं !
View Full
ये तो अच्छा हुआ कि
1947 में #WhatsApp और #Facebook नहीं था,
वरना आज़ादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं,
View Full
दुनिया के दिए ज़ख्मों के, निशान अभी बाकी हैं,
हम जी रहे हैं इसलिए कि, अरमान अभी बाकी हैं !
View Full